शिवसेना (यूबीटी) ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को दिया समर्थन
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के बहिष्कार की अपील करने के कुछ दिन बाद शिवसेना (यूबीटी) ने मंगलवार को कहा कि पार्टी “राष्ट्रीय हित” में भारत की वैश्विक आतंकवाद विरोधी पहल का समर्थन करेगी। रुख में बदलाव केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा उद्धव ठाकरे से रविवार को फोन पर की गई बात के बाद आया है।
शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि केंद्र सरकार को इन प्रतिनिधिमंडलों के बारे में राजनीतिक दलों को पूर्व सूचना देकर “अव्यवस्था और कुप्रबंधन” से बचना चाहिए। पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की और विभिन्न देशों की यात्रा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में उनकी पार्टी की भागीदारी पर चर्चा की।
शिवसेना (यूबीटी) ने बताया कि उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि यह प्रतिनिधिमंडल भारत का आतंकवाद के खिलाफ रुख रखने के लिए हैं, न कि किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए। पार्टी ने कहा, हमें जब आश्वस्त किया गया, तो हमने भी सरकार को भरोसा दिलाया कि हम देशहित में जो जरूरी और सही होगा, वह इन प्रतिनिधिमंडलों के जरिए करेंगे। पार्टी ने जानकारी दी कि राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इन प्रतिनिधिमंडलों में देशभर के अन्य सांसदों के साथ हिस्सा लेंगी।