अपना उत्तराखण्ड

Dehradun: सीएम धामी ने सेलाकुई में की जनसभा, कहा-देश-प्रदेश में दो इंजन काम कर रहे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई में आयोजित जनसभा में कहा, चुनाव आचार संहिता के कारण वह घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। कहा, यहां कूड़ाघर प्रमुख समस्या है, जिसका हल निकाला जाएगा। कहा, देश और प्रदेश में दो इंजन काम कर रहे हैं, अब निकाय का तीसरा इंजन भी इसमें जोड़ दीजिए। हरबर्टपुर में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, जैसे विधायक मुन्ना सिंह चौहान को विधानसभा भेज कर लोगों ने विकासनगर में पुराना मिथक तोड़ा था। ऐसे ही भाजपा प्रत्याशियों को भी जीत का आशीर्वाद देना है। सोमवार को सेलाकुई के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा कॉम्प्लेक्स में सीएम ने भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भगत सिंह राठौर के समर्थन में जनसभा की। कहा, कांग्रेस ने सदैव तुष्टीकरण की राजनीति की है। क्षेत्र की कुछ चुनौतियां और समस्याएं हैं। वह उन्हें भली भांति समझते हैं।

कहा, लंबे समय से कूड़ाघर की समस्या बनी हुई है। वह समस्या को हल करना चाहते हैं। उसके लिए रास्ता भी निकालेंगे। कहा, वह और विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मिलकर प्रयास कर रहे थे। क्षेत्र में अच्छा खेल मैदान भी होना चाहिए। भविष्य में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *